जंगली जानवरों से सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वन चौकी पर किया प्रदर्शन।
जंगली जानवरों के सड़क पर आने से लोगों के साथ हो सकती घट दुर्घटनाएं।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र):
डोईवाला के लच्छीवाला वन क्षेत्र के दूधली रोड में सत्तीवाला से सिमलासग्रांट रोड़ के दोनो तरफ झाडी कटान कर जंगली जानवरों से सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वन चौकी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा। उन्होंने ने कहा कि दुधली रोड, सत्तीवाला, सिमलास ग्रांट, इडौन्द रोड पर जंगली जानवरो का दिन हो या रात को लगातार आवागमन बना हुआ है जिसके चलते लोगों को अपनी जान-माल का खतरा बना हुआ है। क्योंकि रोड के दोनों और बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी होने से जंगली जानवर नजर नहीं आते है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर जंगली जानवरों के सड़क पर आने से कई लोगों के साथ दुर्घटनाएं घट चुकी है और उनकी जान का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग देर शाम और देर रात तक चीनी मिल व अन्य कामों से विभिन्न वाहनों से घर वापसी करते हैं, लेकिन जंगली जानवरों का दिन या रात सड़क पर आवागमन होना ग्रामीणों की जान के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क के दोनों और झाड़ियां का कटान, सड़क के दोनों और खाई खोदकर जंगली जानवरों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर पुनीत लोधी गुलाब सिह, लक्ष्मी देवी विपिन कुमार, पूर्व प्रधान उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार पाल पूर्व प्रधान विनोद कुमार पाल, नरेंद्र लोधी आदि ग्रामीण मौजूद थे। verma doi