Blog
भानियावाला के साहिल कुरैशी ने वूशु सांडा में जीता कांस्य।
साहिल कुरैशी के घर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने किया उनका स्वागत।

डोईवाला देहरादून अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला के भानियावाला निवासी साहिल कुरैशी ने 38 वे राष्ट्रीय खेलो में वूशु सांडा में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड के नाम किया। साहिल कुरैशी के घर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया है। उन्होंने बताता कि 90+ किला भाग वर्ग में उनकी फाइट पहले सर्विसेस के साथ हुई थी उनके बाद कांस्य पदक के लिए राजस्थान को हराकर कांस्य पदक उत्तराखंड के नाम किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्व शरीफ कुरैशी पहलवान थे आज उनके आशीर्वाद से ही मेने यह पदक जीता है। उन्होंने बताया कि वह पहले पावर लिफ्टिंग में इंटरनेशन भी खेल चुके है। मगर वूशु सांडा में पहली पर पदक जीता है।
स्वागत करने वालों में आसिफ हसन, ताजेंद्र सिंह, दिलशाद अली, अमित कुमार, राहिल कुरैशी, यूसुफ अली आदि मौजूद रहे। Verma doi