डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला का चौथा मंडल सम्मेलन 11 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 10:30 बजे से डोईवाला गन्ना सोसाइटी के किसान भवन मे आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित कर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
सम्मलेन में किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व प्रभारी शिव प्रसाद देवली, किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह व किसान सभा जिला सचिव कमरुद्दीन विशेष रूप से उपस्थित होंगे। मंडल सम्मेलन में किसानों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा उनकी समस्याओं से लड़ने के लिए योजनावध तरीके से गहन विचार विमर्श किया जाएगा एवं महंगाई,भ्रष्टाचार,जंगली व आवारा जानवरों से फसलों के नुकसान, गन्ना भुगतान व गन्ना मूल्य, साम्प्रदायिक हिंसा आदि जैसे अनेक समस्याओं पर प्रस्ताव पास किये जाएगे । सम्मेलन में डोईवाला मंडल से जुड़ी ग्राम कमेटियों के लगभग 60 से 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमें मंडल कमेटी का चुनाव किया जाएगा।
इसी क्रम में डोईवाला मंडल से जुड़ी सभी ग्राम कमेटियों का जिसमें चांदमारी, खैरी, शेरगढ़ चांडी प्लांटेशन, माजरी ग्राम कमेटियों का सम्मेलन संपन्न हो चुका और आज बाजावाला ग्राम कमेटी का भी सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन मे 11 सदस्य कमेटी का गठन करते हुए मुहम्मद असलम को अध्यक्ष, अय्यूब हसन को सचिव, व रशीद अली को कोषाध्यक्ष चुना गया इसके अलावा साधुराम सह सचिव व इस्लामुद्दीन को उपाध्यक्ष बनाया गया तथा सत्य प्रकाश, मोहम्मद इकराम, रिजवान अली, घनश्याम मौर्य, शमशाद अली, वह शहीद हसन को सदस्य के रूप में चुना गया। सम्मेलन में तय किया गया कि भविष्य में किसान सभा किसानों एवं मजदूरों के जन्म मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहेगी तथा सदस्यता अभियान को बढ़ते हुए संगठन को और मजबूत किया जाएगा और जहां संगठन अभी तक नहीं बना वहां पर संगठन बनाने का वार्षिक प्रयास किया जाएगा ताकि किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं को लेकर संगठन बेहतर आंदोलन कर सके। सम्मेलन में सभी किसानों एवं मजदूरों से अपील की गयी कि 11 अक्टूबर को डोईवाला में होने वाले मंडल सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भागीदारी करें ताकि संगठन को मजबूती मिल सके। इस मौके पर याकूब अली, जाहिद अंजुम आदि किसान मौजूद थे।



