महाविद्यालय में एक प्रचार प्रसार कार्यशाला आयोजित।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र 11138 शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आज एक प्रचार प्रसार कार्यशाला आयोजित की गई । वर्तमान में अनेक प्रकार के डिग्री/ डिप्लोमा/ सार्टिफिकेट कोर्स विश्वविद्यालय में चल रहे हे । जिसमे सभी इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश पा सकते हे । संस्थागत विद्यार्थी भी अल्पकालिक कोर्स को लेकर अध्ययन कर सकते हे ।इस अवसर पर डॉ गोविंद सिंह सहायक रीजनल निदेशक ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोर्स समस्त कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट ने वर्तमान शिक्षा को बहु विषयक बताया । अतः विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिय । इस अवसर पर डॉ संजीव नेगी, डॉ अंजलि वर्मा तथा श्री आतिफ कुरैशी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय केंद्र समन्वयक डॉ ए स एस बालूरी ने किया ।



