महाविद्यालय मे गांधी जयंती एव शास्त्री जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना और राम धुन का आयोजन ।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे गांधी जयंती एव शास्त्री जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना और राम धुन का आयोजन किया गया । डॉ रेखा नौटियाल ने गीता दर्शन, कैडेट सफिया ने कुरान की दुवा, डॉ राखी पंचोला ने गुरु वाणी का सार और डॉ पूनम रावत ने बाइबल की सार बताया । महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अमित ने रामधुन को प्रस्तुत किया । डॉ शशि बाला , डॉ किरण जोशी , डॉ वल्लरी कुकरेती , डॉ संगीता रावत , ने सहयोग प्रदान किया । डॉ शिव कुमार लाल ने दोनों महापुरुषों के जीवन को बताया । डॉ नवीन नैथानी ने अहिंसा को समझाया । विद्यार्थियों में अरुण तिवारी , प्रिंस शर्मा, राजकिरण शाह ने अपने विचार रखे । कुमारी शिवानी ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो को गाया । प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट ने गांधी जी के जीवन को दर्शन बताया । शास्त्री जी के सहजता में जीवन के मूल्य को समझाया । उनके अनुसार महापुरुषों का जीवन हमेशा अनुकरणीय होता है अतः इसको अपनाने की आवश्यकता हे । कार्यक्रम का संयोजन डॉ राखी पंचोला ने और संचालन डॉ रेखा नौटियाल ने किया । कार्यक्रम में एनसीसी,एन एस एस , रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । तथा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया । एनसीसी की बटालियन ने इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया ।



