डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): गोवर्धन मंदिर कमेटी की और से महाशिवरात्रि के पर्व के शुभ अवसर पर नगर क्षेत्र में बैंडबाजों के साथ धूमधाम से शिव बरात निकाली। ऋषिकेश रोड गोवर्धन मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया गया। नगर क्षेत्र के व्यापारियों सामाजिक संस्थाओं मैं शिव बारात का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। Oplus_131072
शिव बारात गोवर्धन मंदिर ऋषिकेश रोड से राजीव नगर,केशवपुरी, मिल बाजार, नगर चौक होते हुए गोवर्धन मंदिर में समापन हुआ। कलाकारों द्वारा शिव तांडव, माता चंडी और राधा कृष्ण के नृत्य ने श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन कर दिया, साथ ही कलाकारों ने भगवान हनुमान, विष्णु और गणेश सहित कई प्रकार के रूप धारण किए हुए थे! गोवर्धन मंदिर के निजयानंद महाराज ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर कई वर्षों से शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। शिव बारात में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को पुण्य का लाभ मिलता है। शिव बारात मे पर्वतानंद महाराज, शिवानंद महाराज, दीपक तिवारी शिवा उनियाल, यसराज सोनकर, सुभाष,अजय कोमल आरती पूजा आरती, सतीश जायसवाल, राजेंद्र चौहान, सरला देवी, अनिल प्रजापति के अलावा सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। verma doi