Blog

महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा। नरेंद्र सिंह नेगी

महिला स्वयं सहायता समूह ने घी,पनीर मक्खन का खोला आउटलेट।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा राजेंद्र वर्मा: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह की सहायता से रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं! भानियावाला में उत्थान स्वायत्त सहकारिता की महिला समूह ने स्वयं के द्वारा बनाए गए डेरी उत्पाद देसी घी,पनीर, मक्खन, मावा लस्सी का आउटलेट खोला! पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने आउटलेट का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिला समूह के लिए स्वरोजगार की अच्छी पहल है! इससे महिला आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है! कहां कि नगर पालिका द्वारा सरकारी योजनाएं आने पर समूह का हर स्तर से पूरा सहयोग किया जाएगा! संगठन अध्यक्ष पुष्पा नेगी ने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा डेयरी उत्पाद घी पनीर, मावा आदि बनाया जा रहा है जो 100 प्रतिशत शुद्ध है। 10 समूह का एक संगठन है जिसके माध्यम सभी को अलग-अलग कार्य सौंप गए हैं! महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही संगठन का पहला लक्ष्य है ताकि वे अपने परिवार के लिए अतिरिक्त आय अर्जित कर सके! कहा कि जल्दी दो आउटलेट और खोलने पर विचार किया जा रहा है इस मौके पर सभासद संदीप नेगी,रजनी रतूड़ी, सीमा नेगी, शशी रतूड़ी,मीनाक्षी बिष्ट,सरोज रावत,प्रीति चौहान श्वेता चौहान, शिव सिंह बेहराटी आदि मौजूद रहे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button