मिल श्रमिकों और किसानों की हितैषी है, भाजपा सरकार । गैरोला
विधायक ने निधि से चीनी मिल में महिलाओं के शौचालय और दो शीतल जल के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला शुगर कंपनी 2024-25 का पेराई सत्र समाप्ति की ओर है! चीनी मिल ने गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन किया है! विधायक बृजभूषण गैरोला ने चीनी मिल पहुंचकर चीनी मिल के श्रमिकों की समस्याओ को सुना और चीनी मिल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहां कि भाजपा सरकार गन्ना मिल श्रमिकों और किसानों की हितैषी है! कहां कि श्रमिकों कानूनी प्रक्रिया के तहत वेतन, फिटमेंट और सीजनल परमानेंट नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को नौकरी देने जैसी समस्याओं है! जो बातचीत कर हल कर लिया जाएगा! विधायक गैरोला ने विधायक निधि से चीनी मिल में महिलाओं के शौचालय और दो शीतल जल के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की! चीनी मिल अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि चीनी मिल का पैराई सत्र समाप्ति की ओर अग्रसर है सभी 61केन्द्रो गन्ना समाप्त हो गया है और गन्ना खरीद समाप्ति के प्रमाण पत्र आ गए हैं! गत सत्र में लगभग 22 लाख कुंतल से अधिक की गन्ने की पैराई की थी और इस सत्र में 27 लाख 75 हजार कुंतल की गन्ने की पैराई हो चुकी है साथ ही गत वर्ष की अपेक्षा इस बार रिकवरी में भी बढ़ोतरी हुई है! श्रमिकों की समस्या का संज्ञान लिया गया है उच्चाधिकारियों से मिलकर श्रमिकों की समस्या को रखा जाएगा! इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, चीनी मिल यूनियन अध्यक्ष कमल बहादुर, राममिलन,दिनेश वर्मा, प्रताप सिंह, सुरेंद्र राणा,भाकियू (टिकैत) जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, सभासद ईश्वर रोथान, सभासद राकेश डोभाल, सभासद,अरुण सोलंकी, मदन बटोला, अवतार सिंह सैनी, अरविंद शर्मा,सुषमा चौधरी, गुड्डू मिश्रा सुखदेव चौहान आदि के अलावा श्रमिक मौजूद रहे। verma doi news no 3