मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा हुई संपन्न।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा दो पाली में हुई। पंजीकृत 384 परीक्षार्थियों में से 290 परीक्षा देने के लिए पहुंचे 94 अनुपस्थित रहे। शनिवार को मुख्यमंत्री मेधावी परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 और 1:30 बजे से 3:30 बजे की पालियो में संपन्न हुई। कक्षा 6 में पंजीकृत 199 छात्र-छात्राओं में से 148 कक्षा 9 के 185 विद्यार्थियों में से 142 परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारु ढंग से संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह बिष्ट ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। परीक्षा को संपन्न कराने में केंद्र व्यवस्थापक अंकित डोबरियाल पर्यवेक्षक इमदादुललाह अंसारी परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश काला, आलोक जोशी, अश्विनी गुप्ता, सुदेश सहगल, मयंक शर्मा, उदय सिंह पाल, श्रीपाल, दीपक पाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बबीता पांथरी, चारू वर्मा मीना रजवार, हिमांशु कश्यप, श्यामानंद आदि का विशेष सहयोग रहा ।



