Blog

सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारी।

कानूनी जागरूकता से ही समाज में बढ़ते अपराध पर लग सकता है अंकुश। वशिष्ठ

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): रेनेंसा द्रोण स्कूल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला विशाल वशिष्ठ ने छात्रों को कानूनी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानूनी जागरूकता से ही समाज में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चांदमारी स्थित रेंनेसा द्रोण स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिविर में सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट डोईवाला विशाल वशिष्ठ ने उपस्थित छात्रों को बाल यौन शौषण अपराध व साइबर अपराध से छात्र जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव व उनके बचाव के लिए जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बाल यौन शौषण के बढ़ते मामले चिन्ता का विषय है, ऐसे में छात्रों को जागरूक होना आवश्यक है जिससे उचित बचाव होना सक्षम है।

Oplus_131072

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते क्रम का मुख्य कारण मोबाइल पर विभिन्न सोशल मीडिया एप का सही तरीके से प्रयोग न करना है। किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया एप की सही जानकारी होने के बाद ही एप का प्रयोग किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा किसी अंजान नम्बर से वीडियो कॉल पर रिस्पोंस कभी नहीं देना चाहिए।

Oplus_131072

वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेन्द्र कुमाईं ने छात्रों को यातायात नियमों से रूबरू कराते हुए बताया कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाये जाने पर 25000 रूपये का जुर्माना व अभिभावक को सजा का प्रावधान है, छात्रों को कानूनी सतर्कता बरतते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
पैनल अधिवक्ता मनीष धीमान ने कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्यय पदार्थों का सेवन करना हमारे जीवन के लिए खतरा बन सकता है।
विद्यालय के प्रबन्धक मनीष वत्स ने कहा कि छात्रों को विधिक जागरूकता के लिए विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न शि विर का आयोजन किया जाता है। साथ ही छात्राओं को गुड टच – बेड़ टच की जानकारी दी जाती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय वशिष्ठ, संजय जिन्दल, सन्दीप सिंह पटवाल, रूचि नेगी, सरिता सारस्वत, रश्मि नेगी, खुशबु थापा, प्रियंका नेगी, प्रियंका खण्डू़ड़ी आदि उपस्थित थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button