Blog

डॉ. विजय धस्माना ने किया हिमालयन हॉस्पिटल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का उद्घाटन।

गंभीर श्वसन रोगियों को मिलेगा बेहतर उपचार। डॉ. विजय धस्माना

खबर को सुनें

डोईवाला 6 जून (राजेंद्र वर्मा):
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में गंभीर श्वसन रोगियों को अब और भी बेहतर उपचार मिल सकेगा। अस्पताल के रेस्पिरेटिरी मेडिसिन विभाग में डेडीकेटेड (समर्पित) हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) तैयार की गई है। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने नवनिर्मित एचडीयू का औपचारिक उद्घाटन कर जन स्वास्थ्य को समर्पित किया।

Oplus_16908288
शुक्रवार को हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के रेस्पिरेटरी वार्ड में डेडीकेटेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का शुभारंभ करते हुए एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने बताया 21 बेड वाले अत्याधुनिक सुविधायुक्त एचडीयू में गंभीर श्वसन रोगियों की गहन निगरानी व विशेष देखभाल प्रदान की जायेगी। इसके अलावा चौबीस घंटे वार्ड में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेगा। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से गंभीर देखभाल के दौरान रोगी और परिचारक परामर्श के महत्व पर जोर दिया।
रेस्पिरेटरी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी खंडूरी ने कहा नई युनिट गंभीर श्वसन रोगियों का बेहतर प्रबंधन करने के लिए वेंटिलेटर और उन्नत श्वसन सहायता सहित उच्च-स्तरीय निगरानी करने वाले उपकरणों से सुसज्जित है। इस अवसर पर एचआईएमएस के प्रिंसिपल ले.ज. डॉ. दलजीत सिंह, निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्रा, डॉ. प्रकाश केश्वैया, डॉ. आरएस सैनी, डॉ. डीसी जोशी, डॉ. राजेश माहेश्वरी, डॉ. अनिल जुयाल, डॉ. आरएम कौशिक, डॉ. सुशांत खण्डूरी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. वरूणा, डॉ. राहुल कुमार गुप्ता उपस्थित थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button