डॉ. विजय धस्माना ने किया हिमालयन हॉस्पिटल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का उद्घाटन।
गंभीर श्वसन रोगियों को मिलेगा बेहतर उपचार। डॉ. विजय धस्माना

डोईवाला 6 जून (राजेंद्र वर्मा):
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में गंभीर श्वसन रोगियों को अब और भी बेहतर उपचार मिल सकेगा। अस्पताल के रेस्पिरेटिरी मेडिसिन विभाग में डेडीकेटेड (समर्पित) हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) तैयार की गई है। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने नवनिर्मित एचडीयू का औपचारिक उद्घाटन कर जन स्वास्थ्य को समर्पित किया।
रेस्पिरेटरी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी खंडूरी ने कहा नई युनिट गंभीर श्वसन रोगियों का बेहतर प्रबंधन करने के लिए वेंटिलेटर और उन्नत श्वसन सहायता सहित उच्च-स्तरीय निगरानी करने वाले उपकरणों से सुसज्जित है। इस अवसर पर एचआईएमएस के प्रिंसिपल ले.ज. डॉ. दलजीत सिंह, निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्रा, डॉ. प्रकाश केश्वैया, डॉ. आरएस सैनी, डॉ. डीसी जोशी, डॉ. राजेश माहेश्वरी, डॉ. अनिल जुयाल, डॉ. आरएम कौशिक, डॉ. सुशांत खण्डूरी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. वरूणा, डॉ. राहुल कुमार गुप्ता उपस्थित थे। Verma doi