Blog

रक्तदान शिविर में 16 रक्तवारों ने किया रक्तदान।

एक बार रक्तदान करने ने तीन व्यक्तियों का बचाया जा सकता है जीवन। हुसैन

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
श्री शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट व एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा शहीद स्मारक दुजीयावाला डांडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 16 रक्तवीरो ने रक्तदान दिया।

Oplus_16908288
श्री शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अभिनव शर्मा व एक मदद ब्लड ग्रुप समिति अध्यक्ष साकिर हुसैन ने कहा कि एक बार रक्तदान करने ने तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है उन्होंने कहा कि रक्त मशीन से नहीं बनाया जा सकता इस लिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे हम लोगों की जान बचा सकते। उन्होंने कहा कि कई लोग रक्तदान करने को लेकर गलत बाते बनाते है कि हमारे शरीर को नुकसान होगा मगर जब किसी की जिंदगी खून की वजह से जाती हे तो तब समझ आता है कि रक्तदान क्या होता है। एक मदद ब्लड ग्रुप समिति सचिव आसिफ हसन ने बताया कि व्यक्ति तीन माह में एक दोबारा रक्तदान का दान कर सकता है और हम जितना रक्तदान करते हुए कुछ ही दिन में दुबारा से हमारे शरीर में उससे ज्यादा रक्त बन जाता है।रक्तदान शिविर परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा लगाया गया है। रक्तदान शिविर में अभिनव शर्मा, साकिर हुसैन, आसिफ हसन, शहदाब हसन, सूरज कुमार, महेंद्र भट्ट, शुभम चौहान, शशांक शर्मा सुल्तान आदि मौजूद रहे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button