डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर क्षेत्र में 11 दिन के भीतर चोरों ने पांच घरों को खंगालकर लाखों की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी। इन पांच चोरियों का खुलासा करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस प्रशासन की टीम सीसीटीवी फुटेज और फिंगर प्रिंट के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इन चोरियों का शीघ्र खुलासा करने की बात कह रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है। आपको बता दे कि शुक्रवार तक डोईवाला नगर क्षेत्र में चार चोरियां की घटना हो चुकी थी और रविवार को एक बंद मकान में लाखों की चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। नगर पालिका के श्री राम धाम चांदमारी निवासी होशियार सिंह चौहान ने बताया कि उनकी पुत्री की नौकरी सिंचाई विभाग हल्द्वानी में लगी है वह अपनी पत्नी के साथ पुत्री को लेकर बीते सोमवार को घर पर ताला लगाकर हल्द्वानी गए थे। शनिवार की देर शाम को वह अकेले अपने घर लौटे जैसे ही उन्होंने गेट पर लगा ताला खोला और घर के मुख्य दरवाजे तक पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ था घर के अंदर जैसे ही पहुंचे देखा कि सभी कमरों में जमीन पर सामान फैला हुआ है और अलमारियां खुली हुई है। सभी अलमारी के लॉकर से ज्वेलरी और नगदी गायब मिली जिसे देख वह बेहद घबरा गए। उन्होंने बताया कि हमने 112 नंबर पर कॉल किया और चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर फिंगर प्रिंट लिए और आसपास के सीसी टीवी की फुटेज खंगालने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के सभी डब्बे खाली कर गए, जिसमें सोने की एक चेन, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने के हाथ के दो कंगन, सोने कि चार अंगूठियां, सोने के कान के टॉप्स, चांदी की एक पाजेब, एक आईफोन, एक स्मार्टफोन और 40 हजार रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस प्रशासन की टीम सीसीटीवी फुटेज और फिंगर प्रिंट के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इन चोरियों का शीघ्र खुलासा करने की बात कह रही है। वहीं नगर पालिका क्षेत्र के लोगों में आए दिन चोरी की घटना घटने पर दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस ग्रस्त बढ़ाने की मांग की है।



