राजकीय शिक्षक संघ बुल्लावाला के शिक्षकों का कार्य बहिष्कार और धरना जारी।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय शिक्षक संघ शाखा इकाई बुल्लावाला के सदस्यों का आज पांचवें दिन भी निरंतर कार्य बहिष्कार कर शिक्षक मुख्य भवन के सामने धरना जारी है। शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता अजय राजपूत ने कहा कि शिक्षकों ने महानिदेशक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश जिसमे विद्यालय प्रांगण में धरने पर रोक को नकारते हुए प्रांगण में ही कार्य बहिष्कार किया । सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न करना चाह रही है। सरकार के इस कदम की संगठन इस कदम की घोर निंदा करता है । सरकार शिक्षकों के समस्याओं और मांगों के प्रति गंभीर नहीं है और सरकार की हठधर्मिता इस बात से दिखलायी दे रही है कि शिक्षकों द्वारा पाँच दिन कार्य बहिष्कार के बाद भी संगठन से वार्ता नहीं की जा रही है। शिक्षक अपनी प्रमुख मांगो लेकर जिसमे प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य सभी संवर्गों में पदोन्नति तथा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त न होने की दशा में आंदोलन अनवरत चलता रहेगा । आज छात्र छात्राओं ने भी शिक्षकों की मांगो के समर्थन में नारे लगाये धरने पर विनोद मल्ल, सरदार जरनेल सिंह, नीति रावत ,मोहन वशिष्ठ ,योगिता राणा, श्रीधर प्रसाद गिरि,अजय राजपूत,गोपाल सिंह रावत, बबीता पंथरी, मनोज रतूड़ी आदि उपस्थित रहे ।



