राजाजी पार्क की रामगढ़ रेंज में 3 करोड़ 57 लाख की लागत से बनेगी सुरक्षा का दीवार।
सुरक्षा दीवार बनने से किसानों को मिलेगी जंगली जानवरों से राहत। राजेंद्र तड़ियाल

डोईवाला 12 मई (राजेंद्र वर्मा):
राजाजी पार्क से सटे बुल्लावाला गांव रामगढ़ रेंज के अंतर्गत 3 करोड़ 57 लाख की लागत से 3 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार का भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल एवं मारखम ग्रांट प्रशासक अमरजीत कौर ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन और शिलान्यास किया। जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका, साथ सबका विकास की और समर्पित है, ओर कहा कि भाजपा सरकार में लगातार आमजन के हित के लिए कार्य किये जा रहे हैं। और अब जंगल किनारे सुरक्षा दीवार के बनने से आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की घुसपैठ से निजात मिल सकेगी। उन्होंने सुरक्षा दीवार के निर्माण के गुणवत्ता पूर्वक करने का भी आग्रह किया। अब इस दीवार के बनने से जंगली जानवर किसानों और ग्रामीणों को जानमाल और फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।
वहीं रामगढ़ रेंज के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने कहा कि बुल्लावाला के ग्रामीण लंबे समय से जंगल किनारे सुरक्षा दीवार की मांग कर रहे थे, जो कि पूरी तरह जायज़ मांग थी, अब इस दीवार के निर्माण से आमजन के साथ जंगली जानवरों की सरक्षित रह सकेंगे।
इस दौरान लोनिवि सहायक अभियंता एसएस नेगी, अवर अभियंता टी. एस. लिंगवाल, वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी, विनोद रौथान, रविंद्र पाल, मंजू नेगी,रणजोध सिंह, किशन नेगी, मंगल रौथान, दीपक रावत, उत्तम रौथान, ऋषि राम चमोली, लोकमनी बडोनी आदि के अलावा वन विभाग से वन दरोगा अमरीक सिंह, प्रभु दयाल नोटियाल, स्वरूप चन्द रमोला, अवंतिका, पंकज रावत, जैनब परवीन, मीनाक्षी, रीना आदि मौजूद मौजूद रहे। Verma doi