राजाजी पार्क प्रशासन वन्यजीव व वनाग्नि को लेकर सतर्क
आग की इन घटनाओं से वनों को करोड़ों की होती है क्षति।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
वन्यजीवों व वनाग्नि को लेकर पार्क प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किउंकि फरवरी माह से वनों में आग लगने की घटनाएं अक्सर शुरू हो जाती है। ओर आग की इन घटनाओं से वनों को करोड़ों की क्षति होती है। ऐसे में वन विभाग ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर वनों के महत्त्व के बारे में जानकारी मुहैया कराता है, ओर वनाग्नि की घटनाओं में ग्रामीणों का सहयोग लिया जाता है।
वहीं गोष्ठी में पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह व इको समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की घुसपैठ को लेकर अपनी समस्या वन अधिकारियों के सामने रखी। जिसको लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जंगल किनारे सुरक्षा दीवार लगायी जायेगी, जिससे कि आबादी क्षेत्र को जंगली जानवरों की घुसपैठ से बचाया जा सके।
गोष्ठी का दौरान एस एस रावत रेंज अधिकारी रामगढ़ रेंज राजाजी नेशनल पार्क, परमिंद्र सिंह पूर्व ग्राम प्रधान, वन ईको समिति के अध्यक्ष मंगल रौथाण, वार्ड सदस्य मंजू नेगी, विनोद रौथाण, जावेद हुसैन, वन दारोगा अमरीक सिंह, प्रभुदत्त नोटियाल, वन आरक्षी पंकज रावत, जैनब परवीन, दिनेश सिंह, राम सिंह