पुलिस ने 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही शराब तस्कर हो गए सक्रिय।
डोईवाला 2 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए है। पुलिस ने एक अभियान के तहत 16 पेटी करीब दो लाख रुपए की चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निष्पक्ष चुनाव करने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाते हुए एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है, जिसको प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा गंभीरता से लेते हुए सभी चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में पंचायत चुनाव को सकुशल, निर्विघ्न प्रलोभन रहित करने हेतु संवेदनशील किया जा रहा है, और अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में 2 जुलाई को सुबह सघन चैकिंग के दौरान कुल्हाल बैरियर (विकासनगर) पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक गया किंतु यह तेजी से भगा कर कुजा की तरफ भाग गया, संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस टीम द्वारा पीछा करके आवश्यकतानुसार घेरकर पकड़ लिया, इसमें एक व्यक्ति चालक बलिन्दर पुत्र रणपाल निवासी ग्राम संभालका पो0 लाड़वा थाना लाड़वा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 38 वर्ष को 16 पेटी(कुल 480 पव्वे व 120 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी ने एक कार UK07AU0086 (SWIFT) स्वीप्ट शराब परिवहन करने में इस्तेमाल की।
पुलिस ने आरोपी विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा 60/72 EX ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ।
पूछताछ पर बताया कि कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला हु, मुझे ये शराब रविन्द्र शादीपुर यमुनानगर ने चंडीगढ़ से भरवाकर दी थी, और वह मेरे साथ पांवटा साहिब तक आया था, पेंटा साहिब में ही उतर गया था और उसने कहा था कि जब तू विकासनगर वाड़बाला में जानी है, जब तू वह पहुंचा जाएगा तो तेरे पास वो बंदा खुद आ जाएगा, ये शराब चुनाव में काम आनी है, बड़ी सावधानी से इसको पहुंचाना है। किंतु मै बीच में ही पकड़ा गया, उसने मुझे शराब पहुंचने के बाद 5000 रुपए देने को कहा था। इसके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से भी अवगत कराया है, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
Verma doi



