प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर आयोजन।
वृक्षारोपण और रक्तदान दोनों ही समाज और मानवता के लिए है अत्यंत आवश्यक। त्रिवेंद्र
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (सेवा दिवस) के अवसर पर आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में एक भव्य वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बाद में रक्तदान शिविर में भी सम्मिलित होकर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विनय कंडवाल , भाजपा नेता सम्पूर्ण सिंह रावत, सभासद ईश्वर सिंह रोथान,
मनीष यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, चंद्रभान सिंह पाल, दीपक चमोली, निदेशक एयरपोर्ट जॉलीग्रांट, नितिन कादियान, संयुक्त निदेशक, के.श्रीवास्तव -असिस्टेंट कमांडट सीआईएसएफ,विपिन यादव सुरक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे।



