Blog

राष्ट्रीय राज मार्ग के कार्यालय पर टोल प्लाजा को हटाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन।

किसानों ने टोल प्लाजा को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर तहसील पर किया प्रदर्शन।

खबर को सुनें
Oplus_16908288

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): देहरादून के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा को अन्यत्र स्थान्तरित किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौरव चौधरी के संयोजकत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राज मार्ग के बसंत विहार स्थित कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन के साथ टोल प्लाजा को हटाये जाने की मांग की। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर लच्छीवाला टोल प्लाजा को अन्यत्र हटाये जाने की मांग की थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग के बसंत विहार स्थित कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने नारेबाजी के साथ धरना आरम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गौरव चौधरी ने कहा कि कि दिनांक 24 मार्च, 2025 को देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक मानव जनित भीषण एवं दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों को असमय काल कल्वित होना पड़ा तथा इससे पूर्व भी टोल प्लाजा के चलते कई दुर्घटनायें घटित हो गई है। उन्होंने कहा कि जहां इस हादसे के लिए तेज गति से चलने वाले खनन सामग्री से भरे डम्पर को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है वहीं इसके लिए गलत तरीके से स्थापित टोल प्लाजा भी जिम्मेदार है पूर्व में भी इस तरह के हादसे टोल प्लाजा पर हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस स्थान पर टोल प्लाजा स्थापित किया गया है वह स्थान उतार पर स्थित है जहां पर तेज गति से चलने वाले भारी वाहन अपना नियंत्रण खो देते हैं जिसके चलते अक्सर बेगुनाह लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है। भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके इसके लिए टोल प्लाजा को अन्यत्र स्थान्तरित किया जाना अति आवश्यक है। यह भी संज्ञान में आया है कि 1 अप्रैल 2025 से टोल में वृद्धि की जा रही है जो पूर्ण रूप से गलत है जिसे लागू नहीं किया जाना चाहिए। जब तक टोल प्लाजा कहीं और स्थानांतरित नहीं होता तब तक ट्रक और बस के लिए एक अलग लेन बनाई जानी चाहिए और टोल प्लाजा के दोनों तरफ साइड में रहते का एक रैंप जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर राम पर गाड़ी चढ़ाई जा सके और दुर्घटना से बचा जा सके स इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि एक ओर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा जो 20 किलोमीटर तक क्षेत्रीय जनता को पूर्ण रूप से टोल में छूट देने की बात कही गई है वहीं लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मनमाने तरीके से स्थानीय लोगों से भी टोल वसूला जा रहा है। कांग्रेसजनों ने मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हों तथा स्थानीय जनता को राहत मिल सके इस हेतु व्यापक जनहित में लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा को सुविधाजनक स्थान पर स्थान्तरित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल, पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, पार्षद रमेश कुमार मांगू, सोनू तिवारी, पियूष गौड, जितेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, जिला अध्यक्ष पंचायत राज प्रकोष्ठ सागर मनवाल, जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा, मोहित नेगी, पूर्व प्रधान राजवीर सिंह नेगी, सुनील दत्त, प्रकाश सिंह नेगी, वीरेंद्र थापा, माधव सिंह, रितेश क्षेत्री, विनीत प्रसाद बंटू, जीतू कुमार, प्रदीप रावत आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Oplus_16908288
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री नितिन गड़करी से जनपद देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा को अन्य दूसरी संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला उप जिलाधिकारी तहसील डोईवाला में जमकर प्रदर्शन किया और केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। यहां संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं किसान उप जिलाधिकारी कार्यालय में इकटठा हुए और वहां पर टोल प्लाजा को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून में स्थित – लच्छीवाला टोल प्लाजा जो कि गलत जगह बनने के कारण कई लोगों की मृत्यु का – कारण बन चुका है। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं जिसका मुख्य – कारण देहरादून से आते समय टोल प्लाजा – से पहले सड़क पर काफी ढलान होना है जिससे आने वाली लोड की गाड़ियां बहुत तेजी से आने के कारण अनियन्त्रित हो जाती हैं और जिससे कई बार वहाँ पर एक्सीडेंट हो चुका है। ज्ञापन में कहा गया कि इसके अलावा यह टोल प्लाजा तमाम नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि दूसरी ओर हाथी कॉरिडोर होने के कारण यह और भी नियमों का उल्लंघन करता है भयंकर एक्सीडेंट के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है। ज्ञापन में कहा गया कि अभी भी दो-चार दिन पहले जबरदस्त एक्सीडेंट में दो लोगों की मृत्यु हो गयी है इस टोल प्लाजा पर बढ़ते हादसों के चलते जनता में बहुत रोष व्याप्त है और इसको यहाँ से उठाने की माँग बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर बताया गया कि तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए माँग की है कि शीघ्र लच्छीवाला टोल प्लाजा को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए तथा 20 किमी के दायरे में रहने वाली जनता को प्री पास की सुविधा भी प्रदान की जाए। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में उमेद वोरा, बलबीर सिंह, याकूब अली, दलजीत सिंह, प्रेम सिंह पाल, गुरदीप सिंह, भविन्द्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। verma do

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button