Blog
एबीवीपी ने ढोल नगाड़ों के साथ मनाया छात्रसंघ चुनाव के जीत का जश्न।
छात्रसंघ चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय मेहनतकश कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम।
डोईवाला छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित होते ही भाजपा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप और जोरदार नारेबाजी के बीच जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, आगतिशबाजी की और एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। नगर के विभिन्न हिस्सों में उत्सव का माहौल था, और कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर नारे लगाते दिखाई दिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की विजय ने यह साबित कर दिया है कि युवाओं का रुझान राष्ट्रवादी विचारधारा और सकारात्मक राजनीति की ओर लगातार बढ़ रहा है। यह जीत न केवल कार्यकर्ताओं की निष्ठा और छात्रों के विश्वास का परिणाम है, बल्कि आने वाले समय में संगठन की मजबूती और युवाओं की भागीदारी का प्रतीक भी है।
पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा कहा कि आज का युवा देशहित, शिक्षा और विकास को प्राथमिकता दे रहा है। यह चुनाव परिणाम इस बात का सबूत है कि राष्ट्रवादी विचारधारा पर छात्रों का भरोसा बढ़ा है और आने वाले समय में यही युवा देश की राजनीति और समाज की दिशा तय करेंगे।
पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि एबीवीपी की लगातार जीत यह दर्शाती है कि युवा अब राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में मिली जीत आने वाले समय की राजनीति की दिशा तय करेगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय मेहनतकश कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। छात्रों का विश्वास और कार्यकर्ताओं की लगन ने यह जीत संभव बनाई है। उन्होंने कहा कि आज का उत्सव इस मेहनत का प्रतीक है और यह जीत आने वाले समय में और बड़ी सफलताओं की नींव रखेगी।
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष विनय कंडवाल, विक्रम सिंह नेगी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष छेत्री, मंडल मीडिया प्रभारी केतन गुप्ता, प्रधान गुरजीत सिंह लाड्डी, प्रकाश कोठारी, संपूर्ण सिंह रावत, सुरेंद्र लोधी, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, मनमोहन नौटियाल, सुरेश सैनी, अमित कुमार, प्रताप बस्सी, आयुष मल्ल, आदर्श कुमार के अलावा भाजपा कार्यकर्ता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



