रेलवे की वाहन पार्किंग खुलवाने के लिए हरिद्वार सांसद को सौंपा ज्ञापन।
वाहन पार्किंग ना होने से व्यापारियों और राहगीरों को हो रही है परेशानी ।

डोईवाला 1 मई (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला में वाहन पार्किंग ना होने की वजह से व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से थी लेकिन एकाएक रेलवे विभाग ने 2 महीने पहले मुख्य द्वार पर गेट लगवाकर वाहन पार्किंग को बंद कर दिया गया था। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर रेलवे परिसर की पार्किंग को खुलवाने की बात कही । उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने के लिए डीआरएम मुरादाबाद को भी लगभग डेढ़ महीने पहले ज्ञापन दिया गया था,लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है । उन्होंने सांसद हरिद्वार को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि डोईवाला में केवल रेलवे परिसर में ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था थी। रेलवे विभाग द्वारा पार्किंग को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण व्यापारियों और राहगीरो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है । पार्किंग ना होने के कारण व्यापारियों के व्यापार पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है और साथ ही रेलवे परिसर में किसानों की सिंचाई नहर की भी समस्या से अवगत कराया। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही रेलवे मंत्रालय और विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान हो जायेगा। ज्ञापन देने वालों में सभासद विनीत राजपूत, निखिल नेगी मौजूद रहे । Verma doi