लगभग 19 लाख की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का कार्य प्रारंभ
विकास कार्य की ओर अग्रसर भाजपा सरकार । नरेंद्र सिंह नेगी

डोईवाला 5 मई (राजेंद्र वर्मा):
भानियावाला वार्ड नंबर 10 में लगभग 19 लाख लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग का विधि विधान से पूजा अर्चना कर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया l सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था नगर पालिका परिषद द्वारा किया जा रहा है पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार मूलभूत सुविधाओं के प्रति अग्रसर है l कहां कि क्षेत्र की समस्या से पूरी तरह अवगत है इन समस्याओं को हल करने के लिए उन्होंने पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है जल, सड़क, स्वच्छता और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नागरिक का अधिकार है इनको सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग पूरी तरह से काम कर रहा है सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके l उन्होंने संबंधित विभागीय ठेकेदार को कार्य को गुणवंतापूर्वक करने के लिए निर्देशित किया l वार्ड सभासद ईश्वर रोथान ने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय प्रशासन की “ट्रिपल इंजन सरकार” क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैl सबका साथ, सबका विकास के विजन को साकार करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, भाजपा सरकार की सभी योजनाएं हर वर्ग के नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता l वार्ड में जल्द ही और विकास कार्य होने है l इस मौके पर चंडी प्रसाद गैरोला, चंद्र बल्लभ लखेडा, जसवंत पुंडीर, प्रतीक भट्ट, यशपाल चौहान, अजय रावत, नवीन मिश्रा आदि मौजूद रहेl verma doi