डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक विभाग की ओर से सॉफ्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी डोईवाला मे 40 बच्चों को 3 महीने का निशुल्क फैशन डिजाइनिंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और उपनिदेशक हीरा सिंह बसेड़ा ने महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। Oplus_16908288
इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री हुनर योजना को सभी बच्चों को लाभ उठाना चाहिए! जिसके आधार पर बच्चे आत्मनिर्भर बन सके! भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बच्चे मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ सकते हैं! उन्होंने समान नागरिक संहिता के बारे में कहा कि यह सामाजिक समानता को बढ़ावा देता है और धर्म या समुदाय के आधार पर भेदभाव को खत्म करने में मदद करता है! विभागीय उपनिदेशक हीरा सिंह बसेड़ा और आयोग के सचिव जेएस रावत ने बच्चों को अल्पसंख्यक समुदाय हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं बताया और उत्तराखंड में लागू समान नागरिकता संहिता के लिए जन जागरूकता शिविर का प्रचार प्रसार करते हुए कहा कि यह सभी नागरिकों को उनके धर्म जाति के बावजूद समान अधिकार और अवसर प्रदान करता है! समिति अध्यक्ष हरविंदर सिंह हंसी ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग की ओर से 40 बच्चों को 3 महीने का फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने 2500 और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे! इस मौके पर नगर पालिका कर अधिकारी रविंद्र सिंह पवार, सभासद सुरेश सैनी, विशाल छेत्री, प्रेम सिंह पम्मी, अवतार सिंह, मनीष छेत्री, हेमंत कुमार, अफरोज, इलियास अली के अलावा में छात्र-छात्र मौजूद रहे। verma doi news no 3