लिस्ट्राबाद के बच्चों की पढ़ाई को मिली नई गति — डीएम के निर्देश पर 24 घंटे में शिक्षिका की तैनाती।
इठारना शिविर में ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने उठाया था मुद्दा, प्रशासन ने दिखाई त्वरित संवेदनशीलता।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
जिला प्रशासन ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में त्वरित और प्रभावी कदम उठाते हुए रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद में केवल 24 घंटे के भीतर नई शिक्षिका की तैनाती सुनिश्चित कर दी है। यह निर्णय उस समय लिया गया जब ग्राम इठारना में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के दौरान विद्यालय में शिक्षक की कमी का मुद्दा जिलाधिकारी सविन बंसल के संज्ञान में आया।
शिविर में ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय में 34 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, लेकिन केवल एक अध्यापिका होने से नियमित पठन–पाठन प्रभावित हो रहा था। उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों को देखते हुए अतिरिक्त शिक्षक की मांग की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षक तैनात करने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में जिला शिक्षा विभाग ने उप शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड डोईवाला द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर एक सहायक अध्यापिका को रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद में कार्ययोजित कर दिया है।
उप शिक्षा अधिकारी को आदेश का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने और विद्यालय में शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जिला प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय अभिभावकों और विद्यार्थियों में राहत और संतोष की भावना है।



