Blog

वित्त मंत्री ने नवनिर्मित मोक्ष धाम के संचालन एवं रखरखाव के लिए मोक्षधाम सेवा समिति ट्रस्ट डोईवाला को सौंपी चाबी।

भाजपा की डबल इंजन सरकार बन रही है सुशासन और तेज विकास का प्रतीक। डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा) शहरी विकास एवं वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर पालिका प्रांगण आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 23 लाख 16 हजार की लागत से बने नवनिर्मित मोक्ष धाम के संचालन के लिए चाबी मोक्षधाम सेवा समिति ट्रस्ट डोईवाला को सौंपी। उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी संकल्प लेती है वह पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है इसलिए आज देश भर में भाजपा की डबल इंजन की शासन का प्रतीक बन रही है देश में लोकसभा में भी भाजपा को लगातार तीसरी बार जनादेश दिया है अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में भी भाजपा ने फिर सरकार बनाई है ।

Oplus_131072

उन्होंने कहा कि डोईवाला के आसपास मृतको के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि करने लिए कोई सुविधाजनक स्थान नहीं था, मोक्ष धाम बनाने की मांग वर्षों से चली आ रही थी, जिसे भाजपा सरकार ने पूरा किया है।

Oplus_131072

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर निकाय चुनाव में एक जुटता साथ कार्य करना है जिससे अध्यक्ष पद के साथ-साथ 20 वार्डों में भी भाजपा का परचम लहरा सके।

Oplus_131072
क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गेरोला ने कहा कि सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोक्ष धाम की नींव रखी थी। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की ओर अग्रसर है।


इस मौके पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह के संचालन में चले कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अर्पणा ढोढ़ियाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,मोक्ष धाम समिति अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, सचिव मनीष धीमान, गौरव मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा भानु प्रताप गुप्ता, कमल अरोड़ा, सह सचिव भारत भूषण कौशल, कोषाध्यक्ष सुबोध जिंदल, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, विनय कंडवाल, मनीष नैथानी, पुरुषोत्तम डोभाल, नरेंद्र नेगी, लच्छीराम लोधी, दरपान बोरा, विनय जिंदल,अवतार सिंह सैनी संदीप नेगी, विशाल छेत्री, रोहित छेत्री राकेश डोभाल,नितिन बर्तावाल, अवतार सिंह सैनी, राममूर्ति ताई, ममता देवी, आनंद गुप्ता, पंकज शर्मा सोनू गोयल, मनीष नारंग, गगन नारंग, केतन गुप्ता यश सोनकर, कैलाश मित्तल, पन्नालाल गोयल, जगदीश महावर, सुंदर लोधी, भानु प्रसाद गुप्ता, सुबोध जिंदल, अनिल महावर, भारत भूषण कौशल,, सुशील जायसवाल, प्रकाश कोठारी, सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button