डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत नगर और ग्रामीण क्षेत्र से काफी दिनों से घर में पालतू पशुओं की फिराक में घात लगाये बैठे लगातार ३ अजगरों का रेस्क्यू कर झडौन्द निवासी विजय कुमार पुत्र हरिकिशन द्वारा सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया । जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने विजय कुमार का आभार जताया है। Oplus_16908288
डोईवाला के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार जंगल से निकलकर आबादी छेत्र में छोटे पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के लिए विषैला अजगर सांप गांव में प्रवेश कर जाते हैं फिर घात लगाकर रात्रि के समय अपने कार्य को अंजाम दे देते हैं । पहले भी कई बार इन विषैले अजगर सांपों के द्वारा हमला किया जा चुका है। वन विभाग के द्वारा इनके होने या हमला करने की सूचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है न ही मौके पर पहुंचकर इनको पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है । गांव वाले अपने छोटे बच्चों एवं पालतू पशुओं को इनसे होने वाली किसी भी अनहोनी का भय हमेशा लगा रहता है । अब काफी समय से देखा जा रहा है कि इन विशालकाय अजगरों की आवाजायी गांव देखने को आये दिन मिलती रहती है । वार्ड नम्बर 17 सभासद विनीत राजपूत का कहना है कि मेरे द्वारा वन विभाग को जब अजगर की सूचना दी गई तो वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,तभी सूचना पाकर विजय कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़कर जंगल में ले जा कर छोड़ा गया जिससे हम लोग भय मुक्त हुए अतः किसी भी होने वाली अप्रिय घटना से खुद को सुरक्षित महसूस कर पाये । सभासद का कहना है कि विजय कुमार को इस साहसिक सामाजिक कार्य हेतु वन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाये । विजय कुमार द्वारा एक ही दिन मे अलग अलग जगहों से लगातार तीन विषैले अजगर को रेस्क्यू सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।