Blog

वीरांगना अवंती बाई लोधी के आदर्श पर चलना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि। आयुक्त अमरपाल सिंह

एक जुट होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। अशोक वर्मा

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
सत्तीवाला मे लक्ष्य संस्था व लोधी राजपूत समाज उत्तराखंड ओर से 1857 की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महानायिका वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया! कार्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं, नव चयनित कर्मचारी और समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में सांस्कृतिक और देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

Oplus_16908288
कार्यक्रम मुख्य अतिथि संयुक्त आयकर आयुक्त अमरपाल सिंह, लक्ष्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा,लोधी राजपूत समाज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, पूर्व राज्य मंत्री करण सिंह बोरा, सभासद विनीत लोधी आदि ने संयुक्त रूप से वीरांगना रानी अवंतिका बाई लोधी और अन्य शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित किए। 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ मैदान में कूदने वाली वीरांगना अवंती बाई लोधी को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त आयकर आयुक्त अमरपाल सिंह ने कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के आदर्श पर ही चलना तभी हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मध्य प्रदेश के रामगढ़ में हुआ था रानी अवंतीबाई लोधी स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम शहीद वीरांगना थी वह साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति थी अपने स्वाभिमान और देश की रक्षा के लिए अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का विरोध किया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए 20 मार्च 1858 को अपने प्राणों की आहुति दे दी
उन्होंने कहा कि रानी अवंती बाई लोधी का नारा था कूद पड़ी रणचंडी बनके हार किसी से न मानी, वहीँ लक्ष्य सामाजिक छेत्र में ओर वीरो की वीर गाथाओं को जन जन तक पहुँचाना हैं।
Oplus_16908288
लोधी राजपूत समाज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लोधी, लक्ष्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि लोधी समाज के लोग एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। कहा कि वीरांगना अवन्ति बाई ने छोटी सी उम्र में अंगेजो से लोहा लिया और दो बार अग्रेजो को हराया।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि अनेकों महान योद्धा ऐसे है जिनकी जानकारी सभी को नहीँ है और ऐसे कार्यक्रमों से महान योद्धाओं की वीर गाथा सुनने को मिलती है ।
पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा ने कहा कि दूर दूर से लोग एक मंच पर लक्ष्य संस्था के माध्यम से आये है और सामाजिक छेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं वहीं ऐसे कार्यक्रम एक दूसरे को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं । बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने कहा कि समाज को दशा और दिशा देने का काम लक्ष्य संस्था कर रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रानी अवन्ति बाई के जीवन परिचय को बच्चों के पाठ्यक्रम में लगवाने के आग्रह करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र वर्मा ,रजत लोधी व चारु वर्मा ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में स्कूल के छोटे बच्चों ने देश भक्ति की सुंदर प्रस्तुति पेश की । मंच संचालन डॉ चारूलता और वीरेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में लक्ष्य संस्था उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली आदि ने भी संबोधित किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, गन्ना समिति प्रबंधक मनोज नौटियाल, समाजसेवी ईश्वर चंद अग्रवाल, अशोक वर्मा, सुशील वर्मा,मनीष नैथानी,पुनीत मेहता, दीपचंद वर्मा, विजेंद्र सिंह, सभासद विनीत लोधी, सभासद संदीप नेगी सभासद राकेश डोभाल, उत्तम वर्मा, सुंदर, सुशील वर्मा, प्रीतम वर्मा, अंकित राजपूत, सुबोध नौटियाल, अमित राजपूत, पंकज राजपूत,सोहन सिंह, एडवोकेट विनीत राजपूत,सोहन सिंह,राकेश लोधी, संतोष राजपूत, राजेंद्र लोधी, अनामिका, निवेता, सरस्वती, कल्याण सिंह, रूपचंद लोधी,राजेंद्र लोधी, चंपा देवी, तिलकवती लोधी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button