Blog

नहर में कचरा, सड़क पर पानी—लापरवाही से हर दिन बिगड़ रहे हालात।

नगर चौक–रेलवे रोड पर ओवरफ्लो,बार–बार जागरूकता के बाद भी नहीं सुधर रही लोगों की आदत।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लोगों की उदासीनता लगातार संकट बढ़ा रही है। बृहस्पतिवार सुबह नगर चौक और रेलवे रोड पर सिंचाई नहर में प्लास्टिक, पॉलिथीन और घरेलू कचरा जमा होने से पानी का बहाव रुक गया, जिसके बाद नहर का पानी सड़कों पर फैल गया और ओवरफ्लो की स्थिति बन गई। अचानक फैले गंदे पानी से यात्री, दुकानें खोलने आए कारोबारी और राहगीर सभी परेशान रहे।

सूचना मिलने पर नगर पालिका के पर्यावरण मित्र मौके पर पहुँचे और नहर में फंसा कचरा निकालकर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद बहाव सामान्य कराया। पानी हटने के बाद सड़क पर बनी गंदगी भी साफ की गई।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एम.एल. शाह ने कहा कि नहर में कचरा डालना बेहद गंभीर और लगातार बढ़ती समस्या है। उन्होंने कहा कि “जब तक लोग स्वयं जिम्मेदार नहीं बनेंगे, पालिका का कोई भी सफाई अभियान पूरी तरह कारगर नहीं हो सकता।”

मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि मोहल्लों में जागरूकता संदेश, सोशल मीडिया पर अभियान और घर–घर अपील लगातार जारी है, लेकिन अभी तक इसमें अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है।

पालिका सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह और नीरज ने कहा कि वे रोज नहर किनारे सफाई करते हैं, लेकिन कुछ ही घंटों में फिर लोग कचरा डाल देते हैं। उनके अनुसार, जब तक जनता की सहभागिता नहीं बढ़ेगी, यह समस्या बार–बार सामने आती रहेगी।

नगर पालिका आने वाले दिनों में नहर किनारे निगरानी बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने और जुर्माना कार्रवाई को सख्ती से लागू करने की तैयारी में है, ताकि बार–बार होने वाली यह लापरवाही रोकी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button