Blog

शब्दों में रचा गया उत्तराखंड‘साईं सृजन पटल’ के दसवें अंक का भव्य विमोचन।

पत्रिका में उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और संस्कृति से जुड़ी सामग्री को अत्यंत आकर्षक ढंग से किया संकलित।

खबर को सुनें

डोईवाला 31 मई (राजेंद्र वर्मा):
साईं कुटीर जोगीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका के दसवें अंक का विमोचन आर.के.पुरम के संरक्षक केशर सिंह ऐर सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने संपादकीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रिका में उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और संस्कृति से जुड़ी सामग्री को अत्यंत आकर्षक ढंग से संकलित किया गया है। उत्तराखंड में सफलता की कहानियां लिख रही प्रतिभाओं के कार्यों और उपलब्धियों को समाज के बीच लाने का सराहनीय किया गया है। उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की समुचित जानकारी के साथ ही यहां के पर्यावरण संरक्षण, स्वरोजगार और पलायन की पीड़ा को भी विषय सामग्री का हिस्सा बनाया गया है। उत्तराखंडी सिनेमा की समीक्षा से भी पत्रिका समृद्ध हुई है। ‘साईं सृजन पटल’ के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि पटल के द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति वितरण, मोटिवेशनल स्पीच, सम्मान समारोह और मासिक पत्रिका का निरंतर प्रकाशन किया जा रहा है। पत्रिका के माध्यम से नवोदित लेखकों को भी एक सशक्त मंच मिला है और वे अपने मौलिक शोध पत्र प्रकाशन हेतु निरंतर उपलब्ध करवा रहे हैं। उप संपादक अंकित तिवारी ने बताया कि अपनी मात्र दस माह की प्रकाशन यात्रा में ‘साईं सृजन पटल’ ने पाठकों के नित नई पाठ्य सामग्री देने का प्रयास किया है। आज तमाम नये लेखक,कवि और रचनाकार इस पत्रिका से जुड़ रहे हैं। इसके माध्यम से उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण अंचलों में हो रही सृजनात्मक पहल को पाठकों के सम्मुख लाया जा रहा है। विमोचन के अवसर पर नीलम तलवाड़ व इंसाइडी मीडिया कंपनी के सीईओ अक्षत भी मौजूद रहे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button