शराब की दुकान के विरोध प्रदर्शन में डटे रहे ग्रामीण, धरना प्रदर्शन का चौथा दिन जारी।

डोईवाला २ मई (राजेंद्र वर्मा):
रानीपोखरी के बीरपुर में विरोध प्रदर्शन के बाद उक्त शराब की दुकान को एक बार फिर अठुरवाला में खोलने की तैयारी चल रही हैl ग्रामीणों ने शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध किया और नारेबाजी की, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभाग द्वारा शराब की दुकान का निरस्तीकरण का आदेश नहीं आ जाता l सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगेl कांग्रेस नेता करतार नेगी ने कहा कि जहां दुकान आवंटित की गई है वहां पर घनी आबादी वाला क्षेत्र है और स्कूल के सैकड़ो बच्चों का प्रतिदिन आवागमन होता है शराब की दुकान के खुलने से क्षेत्र में अपराधी घटनाओं में इजाफा हो सकता हैl अंजना सजवान ने कहा कि ग्रामीणों का शराब की दुकान से कुल देवता का मंदिर 20 मीटर की दूरी पर ही है, मंदिर के पास शराब की दुकान का आवंटन क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाने वाला निंदनीय कार्य है l कहां कि शराब की दुकान खुलने से गांव का माहौल खराब होगा साथ ही युवाओं के भविष्य पर भी इसका असर देखने को मिलेगा l उन्होंने शराब की दुकान के निरस्तीकरण की मांग की है, धरना प्रदर्शन करने वालों में संजीव भट्ट,चंद्रप्रकाश काला,बादल सजवान राहुल सजवान यशवंत गुसाईं,शार्दुल नेगी,सुशीला देवी,शिरा देवी,रविन्द्र सजवान,आकाश आशा देवी,अंजना सजवान,रीना पुंडीर,लक्ष्मी सकलानी मोहनी भट्ट,मधु नेगी,मुन्नी बिष्ट,दर्शनी देवी,सरोजिनी देवी,बबीता सजवान,सरिता गुसाई आदि मौजूद रहे ।