भानियावाला के अटूरवाला के वार्ड 9 कोटी में नलकूप निर्माण की मिली स्वीकृति।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला का जताया आभार।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला भानियावाला के अटूरवाला के वार्ड 9 कोटी में पेयजल योजना के अन्तर्गत नलकूप निर्माण एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। नलकूप निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। भानियावाला के अटूरवाला के वार्ड नमबर 9 कोटी में पेयजल योजना के अंतर्गत नलकूप निर्माण की स्वीकृति मिलने पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने एक कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला को बुके देकर उनका आभार जताया। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई, 2024 को क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या के निराकरण और नलकूप का निर्माण कराने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला को एक मांग पत्र दिया गया था। जिन्होंने क्षेत्र की पानी की समस्या को संज्ञान में लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पेयजल योजना के अंतर्गत नलकूप निर्माण करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके चलते भानियावाला के अटूरवाला के वार्ड 9 कोटी में पेयजल योजना के अन्तर्गत नलकूप निर्माण एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि पेयजल योजना के अन्तर्गत वार्ड नं0 9 कोटी में नलकूप निर्माण एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना की विभागीय टी०ए०सी० द्वारा परीक्षित संस्तुत लागत 97.56 लाख में से सेंटेज की धनराशि को कम करते हुए 88.67 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त के रूप में 53.20 लाख की स्वीकृत की गई है। भानियावाला के अटूरवाला के वार्ड 9 कोटी में पेयजल योजना के अन्तर्गत नलकूप निर्माण एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर क्षेत्र के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी का आभार जताया है। verma doi