Blog

शुगर मिल ने गन्ना मूल्य भुगतान की पहली किश्त की जारी, कृषकों में खुशी की लहर।

सहकारी गन्ना विकास समिति को गन्ना मूल्य भुगतान के 197.61 लाख के चैक जारी।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)। डोईवाला शुगर कम्पनी डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 की 19 से 24 नवंबर तक कृषकों के द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने के भुगतान की पहली किश्त जारी कर दी है। जिसके चलते किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Oplus_131072

डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को 36.94 लाख, देहरादून समिति को 25.56 लाख, ज्वालापुर समिति को 54.09 लाख, रूड़की समिति को 71.55 लाख, दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को 5.48 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को 1.67 लाख, लक्सर समिति को 2.32 लाख, कुल 197.61 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जारी किये गये, जिससे लगभग कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे। मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि विगत पेराई सत्र 2023-24 में विभिन्न समितियों के माध्यम से मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने की पहली किश्त 21 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी । जबकि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 में मिल में आपूर्ति किये गये गन्ना मूल्य का भुगतान की प्रथम किश्त विगत वर्ष की अपेक्षा 11 दिन पूर्व जारी की गई हैं। अधिशासी निदेशक ने सभी कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है। इस मौके पर किसानों के गन्ना मूल्य की पहली किस्त जारी करने पर पूर्व दर्जाधारी मंत्री करन बोरा, उत्तराखंड सैनिक एकता मंच के सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दरपान बोरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, भाजपा के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,पूर्व प्रधान परविंदर सिंह, संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, जिला मंत्री विनय कंडवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, जरनैल सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, विक्रम सिंह नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल आदि ने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया है।

ड्यूटी पर स्मॉर्ट मोबाईल फोन के प्रयोग को प्रतिबंधित।

चीनी मिल डोईवाला अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने एक बड़ा फैसला लेते हुए में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा स्मॉर्ट मोबाईल फोन के प्रयोग को पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने आदेश जारी कर स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी मिल के अन्दर स्मॉर्ट मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करेगा। मिल के अन्दर ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी यदि स्मॉर्ट मोबाईल फोन का प्रयोग करते हुए पाया गया तो सम्बन्धित कर्मचारी का उक्त तिथि का वेतन काट दिया जायेगा।

किसानों का गन्ना मूल्य शीघ्र घोषित करने की मांग।

पूर्व प्रधान एवं कृषक फेडरेशन अध्यक्ष उमेद बोरा ने किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने पर शुगर मिल द्वारा छह दिन का भुगतान किया गया है न ही गन्ना मूल्य घोषित किया गया है उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं गन्ने का उचित मूल्य शीघ्र धोषित करें। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button