पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने वार्डो का भ्रमणकर समस्याओं का लिया संज्ञान।
आदर्श नगर पालिका बनाने में सभी का सहयोग जरूरी। नेगी

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)
नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने वार्ड नंबर 11-12 केशवपुरी राजीव नगर के सभासदों को साथ लेकर वार्ड की समस्याओं का संज्ञान लिया! सभासद अमित कुमार और सभासद प्रतिनिधि अनुज कालरा वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया! कहा कि बारात घर को व्यवस्थित, सौंदर्यकरण, बिजली,पानी के कनेक्शन कराने के अलावा खाली जमीन पर चारों ओर चार दिवारी कराने की मांग की! पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बारात घर के अलावा अन्य समस्याओं का भी संज्ञान लिया गया! कहा कि होने वाली पालिका बैठक में बारात घर के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव रखा जाएगा! जिससे वहां के निवासियों को इसका लाभ मिल सके! कहां कि नगर पालिका को आदर्श पालिका बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है! इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, अमित कुमार, अनुज कालरा,मनोज कुमार, अमरेश यादव, निखिल गुप्ता, मोती लाल के अलावा स्थानीय निवासी मौजूद रहे! Verma doi