राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को समायोजित करने के आदेश का अभिभाक-शिक्षक संघ और विद्यालय प्रबंधन ने किया विरोध।

डोईवाला 5 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनारगांव डोईवाला का द्वितीय चरण में राजकीय इण्टर कॉलेज कोटि भानियावाला में कलस्टर विद्यालय के रूप से समायोजित होना प्रस्तावित है जिसका अभिभावकों द्वारा विद्यालय में जाकर विरोध किया गया। भविष्य में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनारगांव डोईवाला का राजकीय इण्टर कॉलेज कोटि भानियावाला में समायोजित होने वाले आदेश का अभिभाक-शिक्षक संघ और विद्यालय प्रबंधन एव विकास समिति में भी प्रस्ताव पारित का विरोध किया। अभिभावकों ने कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र का एकमात्र कन्या विद्यालय है। यदि इस विधालय को अन्यत्र समायोजित किया जाता है तो ऐसी परिस्थिति में हम अपनी बालिकाओं को विधालय नहीं भेज पायेंगे। सरकार एक और तो बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान पूरे देश में चला रही है और दूसरी और यह इस क्षेत्र का एकमात्र कन्या विद्यालय दूसरे स्थान पर समायोजित किया जा रहा है। अभिभावकों में क्लस्टर विद्यालय योजना का पुरजोर विरोध किया।
वर्तमान समय में इस विधालय में बच्चों के लिए पठन-पाठन का अच्छा वातावरण है। इसके साथ साथ अन्य सहगामी गतिविधियां खेल, सास्कृतिक कार्यक्रम, पेटिंग के साथ-साथ बच्चों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
इस विद्यालय में श्रमिक एवं निर्धन परिवारों की बालिकायें अध्ययनरत है। समायोजन से इन बालिकाओं की शिक्षा पर प्रभाव पडेगा। इस विद्यालय का रिजल्ट प्रतिवर्ष सर्वाधिक रहता है और विगत तीन वर्षों से विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा है।
इस सम्बन्ध में अभिभावकों द्वारा उप जिला अधिकारी, डोईवाला और डोईवाला विधायक श्री बृजभूषण गैरोला को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर अभिभावक रियासत हुसेन, मनोज कुमार, प्रदीप, स्वतन्ना प्रकाश, रोशन लाल, बीना देवी पिंकी देवी, गुड्डी देवी, सुमा देवी, मनोज, आदि अभिभाव सुषमा जोशी, कंचन आदि मौजूद थे।
Verma doi