Blog

फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना के 10 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुआंवाला हर्रावाला में कूड़ा बीनने की आड़ में फैक्ट्री और घरों में चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर करीब 30 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त लोड़र वाहन को सीज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला में 11 दिसंबर को शिव शंकर जनरल मैनेजर हिमालयन पावर मशीन कंपनी, कुआं वाला हर्रावाला डोईवाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई की चोरों द्वारा फैक्ट्री की खिडकी का ग्रिल तोडकर अन्दर घुसकर काफी मात्रा में पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इपोर्टेड व कीमती कापर के पार्ट, अल्टरनेटर, स्वार्टटर मोटर स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेट रोटर तथा एल्मूनियम पार्ट (कीमत करीब 30 लाख रूपये) चोरी कर लिये गये।लाख रूपये) चोरी कर लिये गये।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला विनोद गुसांई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन एवं लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए की जानकारी प्राप्त की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि देहरादून रोड, कुआंवाला पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल तीन आरोपियों बसन्त साहनी पुत्र जरोखी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून, गणेश साहनी पुत्र सुक्तु साहनी निवासी आजाद कालोनी गोविन्दगढ़ खुड़बुड़ा कोतवाली नगर देहरादून,
पूनम पत्नी गणेश साहनी निवासी आजाद कालोनी गोविन्दगढ़ खुड़बुड़ा कोतवाली नगर देहरादून को चोरी में प्रयुक्त लीडर वाहन और फैक्ट्री से चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग कूडा-कबाड बीनने का कार्य करते है। कूडा-कबाड बीनने के बहाने उक्त फैक्ट्री में रैकी कर मौका मिलने पर फैक्ट्री की खिडकी तोडकर फैक्ट्री में बनने वाले पोर्टेबल जनरेटर में इस्तेमाल किये जाने वाला सामान चोरी कर लिया। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button