Blog

विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक में शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर जोर।

अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति की अपील, टीन शेड निर्माण पर जताया आभार।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति की दिसंबर बैठक में इस बार छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता, उपस्थिति और विद्यालय की आवश्यकताओं पर विशेष जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सीमा ने की, जबकि क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और डॉ. भीमराव अंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देकर की गई।

अर्धवार्षिक परीक्षाफल, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, नवोदय प्रवेश परीक्षा आवेदन, विद्यालय अनुदान के उपयोग और किचन रिपेयर कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने बताया कि विद्यार्थियों का प्रदर्शन संतोषजनक है, तथा आगे और सुधार के लिए शिक्षक–अभिभावक समन्वय आवश्यक है।

विद्यालय में सांसद निधि से निर्मित टीन शेड के लिए सदस्यों ने पूर्व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, समाजसेवी ललित बड़ाकोटी और पूर्व प्रधान विजय पंवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

अंत में पार्षद रमोला ने विद्यालय विकास में प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और विद्यालय गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देने की अपील की।

बैठक में समाजसेवी नरेश राणा, शिक्षकगण, भोजन माताएँ और अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button