Blog

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के 5 वर्ष बाद भी नहीं हो पा रहा सत्तीवाला दूधली मार्ग का चौड़ीकरण।

सतीवाला दूधली मार्ग का चौड़ीकरण दिसंबर माह में नहीं होने पर ग्रामीण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि करेंगे उग्र आंदोलन।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सत्तीवाला दूधली मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा के 5 वर्ष बाद भी नेताओं में राजनीति की आपसी खींचतान के चलते आज भी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य अधर लटका हुआ है। वही संबंधित विभाग के अधिकारी सड़क के चौड़ीकरण करने को लेकर बजट का रोना रो रहे हैं। सत्तीवाला दूधली के इस संकरे मार्ग पर बीते दिनों में हुई दुर्घटनाओ में दर्जनों जाने जा चुकी है। ग्रामीणों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगभग सात किलोमीटर मार्ग को बनाने को लेकर इन पांच वर्षों में धरना प्रदर्शन चक्का जाम सरकार से पत्राचार करने के बाद भी इस मार्ग का उद्धार नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में प्रदेश सरकार के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। वीरवार को दूधली में स्थित के एक होटल में सत्तीवाला शिमलास ग्रांट दूधली आदि क्षेत्रों के ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने वर्षों से अधर में लटके सड़क चौड़ीकरण के मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारीयो के साथ ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण के मामले को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारी और ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस वर्ष के अंतिम माह में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो युद्ध स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Oplus_131072

इस मौके पर कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष मोहित उनियाल कहा कि सत्तीवाला दूधली मार्ग के चौड़ीकारण को लेकर भाजपा सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में ढुलमुल रवैया रहा है, उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली यह भाजपा सरकार सत्तीवाला दूधली के मात्र 7 किलोमीटर का चौड़ीकरण 5 वर्षों में भी नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिंह चौधरी ने कहा कि डोईवाला के क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधानसभा क्षेत्र से सरकार को 10 सड़के बनाने का प्रस्ताव देना होता है लेकिन विधायक ने उन 10 सड़कों में सत्तीवाला दूधली मार्ग का कोई जिक्र नहीं किया है। जिसके चलते क्षेत्रीय विधायक सत्तीवाला दूधली तक के गांव के लोगों के सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पहले सत्तीवाला दूधली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने चक्का जाम व आंदोलन किया था जिसके चलते संबंधित विभाग के अधिकारियों और भाजपा सरकार के नुमाइंदों ने 15 दिन के भीतर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था, इतना समय बीतने के बाद भी सड़क का चौड़ीकारण का कार्य आज तक अधर में लटका हुआ है।

Oplus_131072

भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तराखंड किसान एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ने कहा कि सत्तीवाला दूधली मार्ग के चौड़ीकारण का कार्य पिछले 5 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। सरकार में रहे विधायक एवं मंत्रियों मुख्यमंत्री से बार-बार पत्राचार और आग्रह करने के बाद भी इस सड़क का चौड़ीकारण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर सावन माह में कावड़ यात्रा के दौरान सैकड़ो कांवड़ियों के वाहन दिन-रात चलते हैं, और इसी मार्ग से विधानसभा सत्र के दौरान प्रशासन द्वारा सरकारी गैर सरकारी वाहनों को भेजा जाता है। यह मार्ग बहुत ही संकरा होने से दर्जनों दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस मार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विधानसभा सत्र के दौरान प्रशासन द्वारा इस मार्ग से भेजने वाले वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। पूर्व ग्राम प्रधान किसान नेता उम्मेद ने कहां की सत्तीवाला दूधली मार्ग पर अभी तक की हुई दुर्घटनाओं में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी प्रदेश सरकार को देनी चाहिए। बैठक में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा ने ग्रामीण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सत्तीवाला दूधली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा 6,3 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। जिसकी धनराशि 13 करोड़ 6 लाख है। सरकार से बजट मिलते ही सत्तीवाला दूधली मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के कार्य में 7 मी चौड़ी सड़क, सड़क के किनारे टेल और पानी के लिए निकासी भी बनाई जाएगी। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, पवन लोदी, भगवान सिंह, बलवीर सिंह, उम्मेद सिंह बोरा, रफल सिंह, बलवीर सिंह,माधव सिंह, ताजेंद्र सिंह, प्रदीप लोधी, चतर सिंह, अशोक वर्मा, नारायण सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button