11 केवी विद्युत लाइन से पक्षियों की करंट लगने हो रही मौत।
प्रेमनगर बाजार की पांडे वाली गली में दर्जनों पक्षियों की मौत, शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 18 प्रेमनगर बाजार स्थित पांडे वाली गली में नलकूप के लिए डाली गई 11 केवी विद्युत लाइन अब पक्षियों के लिए काल साबित हो रही है। करंट की चपेट में आकर अब तक सैकड़ों पक्षियों की जान जा चुकी है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं, मगर विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय निवासी अनीता, कविता, नीलम और सलोनी ने बताया कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रत्येक दिन निर्दोष पक्षी तार से टकराकर गिर जाते हैं। गौरैया, कबूतर और कौवे जैसी आम प्रजातियां सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं।
अभिषेक ने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों की नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है और विभागीय लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
विद्युत उपखंड अधिकारी गिरिराज सैनी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। लाइन को सुरक्षित बनाने और तारों पर कवरिंग लगाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए जाएंगे। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।



