सभासदों ने पालिका क्षेत्र में किन्नरों के द्वारा लोगों के घरों में होने वाले शुभ अवसर पर बधाई के नाम पर जबरन अवैध वसूली का किया विरोध।
सभासदों ने पालिका क्षेत्र में किन्नरों के द्वारा लोगों के घरों में होने वाले शुभ अवसर पर बधाई के नाम पर जबरन अवैध वसूली करने पर रोक लगाने की की मांग।
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के नवनिर्वाचित सभासद प्रदीप नेगी के नेतृत्व में सभासदों ने पालिका क्षेत्र में किन्नरों के द्वारा लोगों के घरों में होने वाले शुभ अवसर पर बधाई के नाम पर जबरन अवैध वसूली करने पर रोक लगाने की मांग को पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सोपा। इस मौके पर सभासद प्रदीप नेगी ने कहा कि पालिका क्षेत्र में किन्नरों के द्वारा लोगों के घरों में होने वाले शुभ अवसर जैसे नवनिर्मित मकान,शादी विवाह, बच्चों के जन्म आदि पर बधाई के नाम पर जबरन अधिक अवैध वसूली की मांग की जाती है। लोगों के द्वारा अधिक बधाई नहीं देने पर किन्नर लोगों को बदुआ देने की बात करते है जो कि घरों में ऐसे शुभ अवसर पर यह बहुत गलत व्यवहार होता है। उन्होंने कहा कि लोगों के शुभ अवसर पर बधाई के नाम पर किन्नरों को सिर्फ 2100 रुपए की बधाई मिलनी चाहिए। जिसके लिए भी रसीद का प्रावधान होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सभासद ईश्वर सिंह रोथान, प्रदीप नेगी, अमित कुमार, संदीप नेगी, अरुण सोलंकी, राजेश भट्ट, राकेश डोभाल, सुरेंद्र लोधी, सुरेश सैनी आदि के शामिल है। Verma doi