सभासद गौरव मल्होत्रा ने जल संस्थान से की पेयजल की पुरानी लाइन बदलने की मांग।
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)
नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभासद गौरव मल्होत्रा ने वार्ड नंबर 13 घराट वाली गली की पुरानी लाइन बदलने की मांग को लेकर जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता को एक ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 वार्ड घराट गली में पेयजल लाइन बहुत ही पुरानी हो चुकी है, जो की जगह- जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण बार-बार लीकेज की समस्या बनी रहती है जिसके चलते पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है जिससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। सभासद गौरव मल्होत्रा ने क्षेत्र वासियों को पीने के गंदे पानी से निजात दिलाने और क्षतिग्रस्त पेज लाइन को बदलने की शीघ्र मांग की है। कहा कि अगर क्षेत्र वासियों की समस्या का जल्द निराकरण न किया गया तो वह जल संस्थान कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता ने सभासद को इस दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भूपेंद्र सैनी अन्नू कुमार प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे। verma doi