Doiwala newsउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासामाजिक

समाज, संस्कृति और पर्यावरण की झलक: ‘साई सृजन पटल’ ई-न्यूज लैटर का विमोचन।

विभिन्न समुदायों के उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र): साईं कुटीर में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में ‘साई सृजन पटल’ ई-न्यूज लैटर के तीसरे अंक का विमोचन दून चिकित्सालय से सेवानिवृत्त वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस. डी. जोशी द्वारा किया गया। इस ई-न्यूज लैटर ने समाज की विभिन्न पहलुओं, पर्वतीय संस्कृति, समाज सेवा और पर्यावरण जागरूकता के मुद्दों को समेटकर एक समृद्ध संगम प्रस्तुत किया है। विमोचन के दौरान डॉ. जोशी ने इस अंक में शामिल विविध सामुदायिक पहलों और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। संपादक डॉ. के. एल. तलवाड़ ने बताया कि यह अंक नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों की व्यस्तता के बावजूद प्रकाशित हुआ, और इसे पाठकों से खूब सराहना मिली है। उन्होंने कहा कि साई सृजन पटल का यह अंक विभिन्न समुदायों के उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है। इस अंक में गढ़भोज दिवस पर झंगोरे की खीर की विशेष रेसिपी, बड़कोट महाविद्यालय की पूर्व छात्रा भारती आनंद की प्रेरणादायक कहानी, संदीप और यश की चित्रकारी, और निर्मल नर्सरी के बागवानी में उल्लेखनीय कार्य को भी प्रस्तुत किया गया है। इसके अतिरिक्त, बड़कोट नगर पालिका का ‘कबाड़ से जुगाड़’ प्रयास, उत्तराखंडी हस्तकला को प्रोत्साहित करने के लिए रानीपोखरी के उत्तरा स्टेट एम्पोरियम, तथा पिरुल से बने सजावटी हस्तशिल्प के लिए मंजू आर. सिंह की प्रदर्शनी इस अंक की खासियत हैं। साई सृजन पटल के इस संस्करण में डॉ. एस. डी. जोशी का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, डॉ. अफरोज की नि:शुल्क कोचिंग सेवा, यमुना घाटी की भवन निर्माण शैली, और डॉ. एस. डी. तिवारी की प्राण वायु मुहिम जैसे पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर किए गए प्रयास भी प्रमुखता से प्रकाशित किए गए हैं। इस अवसर पर डॉ जोशी ने कहा कि यह अंक केवल समाचार का संकलन नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रेरणा है जो हमारे सांस्कृतिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण और समाज के उत्थान के लिए एक सशक्त माध्यम बनकर उभरता है।साई सृजन पटल का यह अंक न केवल सांस्कृतिक और सामुदायिक संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन की ओर एक मजबूत कदम है। इस मौके पर न्यूज़ लैटर के सह संपादक अंकित तिवारी, नीलम तलवाड़, इनसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत तलवाड़ मौजूद रहे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button