Blog

सार्वजनिक जगह पर हंगामा करने पर पुलिस ने 6 लोगो का किया चालान।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर आपस में झगडा शोर शराबा हंगामा करने वाले 6 लोगो में 4 पुरूष व 2 महिला का चालान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 20 दिसंबर की रात्रि मे दो पक्षो का आपसी विवाद व कहा-सुनी होने पर सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा/हंगामा किया जा रहा था, उक्त दोनो पक्षो के 6 व्यक्तियो (4 पुरूष व 2 महिला) द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर आपस मे लडाई-झगडा किया जा रहा है तथा एक-दूसरे से मार-पीट करने पर उतारू थे, जिससे मौके पर लोक शान्ति सुचारू बनाये रखने तथा उक्त व्यक्तियो द्वारा लडाई-झगडा कर किसी भी संगीन अपराध/घटना को अंजाम दिये जाने की प्रभल सम्भावना के देखते हुए इन 6 व्यक्तियो 4 पुरूष व 2 महिला को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित छह लोगों का चालान कर दिया है। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button