अवैध खनन से बर्बाद हो रहे खेत, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन।
जाखन नदी में कटाव से किसानों की भूमि समा रही, आवागमन का रास्ता भी बहा।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
जाखन नदी में अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खनन माफियाओं की मनमानी से जहां किसानों की उपजाऊ भूमि नदी में समा रही है, वहीं ग्रामीणों का आने-जाने का रास्ता भी बह चुका है। स्थिति यह है कि अगर खनन पर तुरंत रोक नहीं लगी तो नदी का रुख गांव की ओर मुड़ सकता है, जिससे बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को लालतप्पड़ चौकी पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक जाना पड़ेगा।
ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट सदस्य रणवीर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली द्वारा रात दिन खनन ने किसानों की कमर तोड़ दी है, हमारी उपजाऊ भूमि मिट रही है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो किसानों के पास आंदोलन का रास्ता ही बचेगा।
लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज जयवीर ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र में नियमित निरीक्षण और गश्त तेज की जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में यशपाल सिंह, उषा, रामचंद्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।



