ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलापंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर से मिले क्षेत्र पंचायत सदस्य।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट में कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनका समाधान होने से आमजन को राहत मिल सकेगी।
इसी को लेकर मार्खमग्रांट प्रथम से क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन व मार्खम द्धितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवीर कौर ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर से मिलकर उनके सामने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने कहा कि बुल्लावाला गांव का कुछ हिस्सा बरसाती नालों की वजह से पूरी तरह प्रभावित हो जाता है, ऐसे में इन समस्याओं को समाधान होना बहुत जरूरी है, वहीं स्ट्रीट लाईट व सड़कों का डामनीकरन जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान की भी शख्त जरूरत है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
मार्खमग्रांट द्धितीय की क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवीर कौर ने भी क्षेत्र की समस्याओं से जिला पंचायत अध्यक्षा को आगत कराया, ओर निस्तारण की मांग की। उन्होंने कहा कि झबरवाला गांव में बरसाती नाले से लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है, ऐसे में नालों के किनारे पुस्तों के निर्माण जैसी समस्याओं को जिला पंचायत अध्यक्षा के समुख रखा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह, व जावेद हुसैन भी मौजूद रहे।



