स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती विदुषी निशंक उपस्थित रही, उन्होंने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना की, इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीएस रजवार, प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी सुंदरियाल, कुलसचिव श्री अरविंद अरोड़ा, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव, डीन एकेडमिक प्रोफेसर राजुल दत्त, संस्था के सचिव श्री बालकृष्ण चमोली, नर्सिंग प्राचार्य डॉ अंजना विलियमम्स सहित समस्त प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन छात्रों द्वारा किया गया।



