स्वच्छता पखवाड़े में चला सफाई व फॉगिंग का विशेष अभियान, घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
साफ-सुथरा मोहल्ला ही डेंगू से सुरक्षा की ढाल है,इसी संदेश को लेकर नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत डेंगू पर रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान छेड़ दिया है। वार्डों में गली-नालों की सफाई, कूड़ा-कचरा उठाने के साथ ही दवाई का छिड़काव और फॉगिंग कराई गई। पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि पालिका का लक्ष्य डेंगू का पूरी तरह खात्मा करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों व आसपास पानी न जमने दें और इस मुहिम में सक्रिय सहयोग करें।
पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि लगातार फॉगिंग और दवाई छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान तभी सफल होगा जब लोग स्वयं जागरूक होकर घरों के अंदर व आसपास सफाई रखेंगे।
पालिका के सुपरवाइजर सुरेंद्र और नीरज ने मोहल्लों में बैठकर लोगों को समझाया कि कूलर, टंकी और गमलों में जमा पानी समय-समय पर साफ करें। उनका कहना था कि थोड़ी-सी सावधानी से बड़ी बीमारी से बचाव संभव है। इस अभियान में अमित तप आदि के अलावा पर्यावरण पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।



