Blog

स्वास्थ्य शिविर में 250 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी निशुल्क दवाइयां।

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला के तत्वाधान मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

खबर को सुनें

डोईवाला 8 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें डेंगू से बचाव की निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया।

Oplus_16777216
मंगलवार को पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डोईवाला राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रियंका भारद्वाज ने विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारियां दी उन्होंने कहा कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता हमें बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करती है, और इसके लिए पौष्टिक भोजन के साथ पर्याप्त नींद की आवश्यकता होती है, उन्होंने छात्र-छात्राओं को फास्ट फूड से दूर रहने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी रोग का स्वयं इलाज न करके चिकित्सा विशेषज्ञ के पास ही जाना चाहिए। डेंगू जैसी बीमारी हम अपने आसपास मच्छरों को पनपने न देकर रोक सकते हैं। सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाकर हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं, चिकित्सालय और विद्यालय का इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को डेंगू एवं अन्य बीमारियों के बारे में नियमित रूप से जागरूक किया जाता है।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भारद्वाज को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए विद्यालय द्वारा शोला ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित भी किया गया । शिविर में अपना सहयोग देने में फार्मासिस्ट राजेंद्र कुमार, योग अनुदेशक श्रीधर शर्मा, विजया, आशा, संगीता, अमित का विशेष योगदान रहा व कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन कोठियाल, आलोक सिंघल के अलावा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, अवधेश सेमवाल, सुदेश सहगल, रानू शर्मा, श्यामानंद, हिमांशु कश्यप, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button