स्वास्थ्य शिविर में 250 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी निशुल्क दवाइयां।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला के तत्वाधान मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

डोईवाला 8 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय डोईवाला के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें डेंगू से बचाव की निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भारद्वाज को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए विद्यालय द्वारा शोला ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित भी किया गया । शिविर में अपना सहयोग देने में फार्मासिस्ट राजेंद्र कुमार, योग अनुदेशक श्रीधर शर्मा, विजया, आशा, संगीता, अमित का विशेष योगदान रहा व कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन कोठियाल, आलोक सिंघल के अलावा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, अवधेश सेमवाल, सुदेश सहगल, रानू शर्मा, श्यामानंद, हिमांशु कश्यप, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।