हाथी से हुई किशोर की मौत का वन विभाग देगा 6 लाख मुआवजा।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
थानों रेंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए हाथी हमले में एक किशोर की मौत के बाद वन विभाग ने परिवार को ₹6 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। विभाग ने त्वरित राहत के रूप में ₹1.80 लाख की राशि परिजनों को तुरंत प्रदान कर दी है।
रेंज अधिकारी नत्थी लाल डोभाल ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया पूरी होते ही शेष मुआवजा परिवार के खाते में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में थानों रेंज और आसपास के इलाकों में हाथियों की आवाजाही बढ़ी है, जिसके कारण गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है।
डोभाल ने ग्रामीणों से अपील की कि वे बिना आवश्यकता वन क्षेत्र में न जाएँ और यदि कहीं हाथियों की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचना दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही ऐसे हादसों को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है।



