रात पहर हाथियों की दस्तक, लच्छीवाला वन कर्मचारियों ने बढ़ाई गस्त।
दुर्गा मंदिर के पास हाथी की मौजूदगी से दहशत; वन विभाग ने एलाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने का किया आह्वान।।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
राजाजी टाइगर रिज़र्व से सटे ग्रामीण इलाकों में हाथियों का मूवमेंट लगातार तेज हो रहा है और इसका ताजा उदाहरण सोमवार रात लच्छीवाला क्षेत्र में देखने को मिला। देर रात करीब 2:30 बजे दुर्गा मंदिर के पास एक हाथी के पहुँचने से ग्रामीण नींद में भी चौकन्ने हो गए।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह पम्मी राज ने बताया कि हाथी अचानक रेलवे लाइन के पास देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सुरक्षित दूरी बनाते हुए वन विभाग को तुरंत सूचना दी। उन्होंने कहा कि जंगल किनारे बसे गांव इन दिनों विशेष जोखिम में हैं, इसलिए हर व्यक्ति को अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए।
सूचना प्राप्त होने पर लच्छीवाला वन क्षेत्र की टीम तुरंत सक्रिय हुई। वन क्षेत्राधिकार ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रातभर गश्त बढ़ा दी गई है। विभाग लाउडस्पीकरों के माध्यम से गांवों में सतर्कता संदेश प्रसारित कर रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति हाथियों के निकट जाने या देखने का जोखिम न उठाए।
वन विभाग ने नागरिकों को साफ निर्देश दिए हैं—
देर रात व तड़के जंगल मार्गों से दूरी बनाए रखें।
पशुओं को जंगल की ओर न चरने भेजें।
हाथी दिखने पर दूर रहें, शोर न करें और फोटो–वीडियो बनाने की कोशिश बिल्कुल न करें।
किसी भी प्रकार की हलचल या पदचिह्न दिखने पर तुरंत सूचना दें।
विभाग का कहना है कि समय पर सतर्कता और सूचना देना ही हाथियों के बढ़ते मूवमेंट के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने का सबसे बड़ा उपाय है।



