डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
बाबा मोहित दरबार माजरीग्रांट डोईवाला की और से महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में ऋषिकेश, पटियाला और हरिद्वार से आए गायक कलाकारों ने भोले बाबा के एक से बढ़कर एक भजन की शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर देश प्रदेश मैं सुख समृद्धि बनी रहे की कामना की। भोले बाबा के भजनों पर श्रद्धालु अपने आप को नहीं रोक पाए और झूम-झूम कर नाचे। Oplus_131072
बाबा मोहित दरबार माजरीग्रांट में आयोजित भजन संध्या में सबसे पहले ऋषिकेश से आए गायक कलाकार कृष्णा शर्मा ने भोले बाबा के चरणों में पहली प्रस्तुति मेरा भोला भंडारी करके नंदी की सवारी भोलेनाथ रे पेशकर धमाल मचा दिया। उन्होंने भोला बाबा अंतर्यामी सब देवों में महान है और शिव को भजे ध्यान धरे भक्त तेरे की एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। पटियाला के गायक मनीष शर्मा ने हो भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहा की शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। उन्होंने शिव शंभू प्यारो लागे सबसे प्यारो लागे और शिव भोले भंडारी बाबा जय भोले भंडारी, शिवनाथ तेरी तीनों लोकों में गाए आदि भजनों से दरबार को भक्तिमय में बना दिया। Oplus_131072
हरिद्वार के गायक प्रदीप गोस्वामी ने हरि ओम नमः शिवाय सर पर चंद्रमा बिराजे, भोला को कैसे मनाऊं रे मेरा भोला ना माने, मुझे तो शंकर मिल गए की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर रूह द बैंड देहरादून एवं अमन अमन टीम ने अपनी एक से बढ़कर एक धुनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को ध्यान मग्न कर दिया। दरबार के अध्यक्ष डॉ बाबा मोहित वर्मा ने बताया कि शिवलिंग पर प्रत्येक दिन जल चढ़ाने से भोलेनाथ भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान शंकर सभी देवी-देवताओं में सबसे भोले है, भक्तों द्वारा सच्चे मन से मनोकामना मांगने पर शीघ्र पूरी करते हैं, इसके चलते उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। कहा कि भगवान शिव को जगत का पालनहार कहा जाता है, जब समस्त सृष्टि के समय विपत्ति आती है तो भगवान शंकर उसका निदान करते है। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा कर बाबा के चरणों में माथा टेका और बाबा से क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे की प्रार्थना की। कार्यक्रम में आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,डोईवाला पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,चेयरमैन सुमित चौधरी, जिला कमांडेंट राहुल सचान, दरबार के सचिव चतर परदेशी वर्मा, आशीष जोशी, डीएस चौहान,आदित्य जौहर,आकाश वर्मा, अमन वर्मा, विनय सूर्यवंशी कमल अरोड़ा, कमल राजपूत, सौरभ जोशी, साहिल पंडित, किशन नेगी, सावन राजपूत, अभय वर्मा, नीरज चौधरी,शुभम चौधरी,श्याम,पम्मी राज सिंह, बॉबी शर्मा, मनोज पाल, अंकित, चिंटू, सुनील, वीरेंद्र चौधरी, हंसराज बडोनी, सागर राणा, मनजीत सिंह, एड्वोकेट अजय कुमार, वंदना जोशी, शालु वर्मा,बिमला वर्मा,सरिता चौधरी, मनजीत कौर, नेहा, मोनिका, आकाश वर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद थे। Verma doi