
डोईवाला 11 जून (राजेंद्र वर्मा):
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति से लाभान्वित छात्र छात्राओं के लिए प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में सभी छात्र छात्राओं से अपनी कक्षाओं में उपस्थिति बनाए रखने को कहा गया । यदि किसी छात्र/ छात्रा को कोई अन्य छात्रवृत्ति प्राप्त होती है तो समिति को सूचित करने को कहा गया । स्पष्ट निर्देशित किया गया कि आगामी सत्रों में अपनी शैक्षिक प्रदर्शन को और अधिक सुधार करने की कोशिश की जाय । स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता को क्रमशः 3000,2000,1500 की धनराशि प्रतिमाह देय होगी । स्नातकोत्तर स्तर पर प्रतिमाह क्रमशः 5000,3000, 2000 की धनराशि देय होगी ।जो विद्यार्थी 75% उपस्थिति के साथ 75 %अंक प्राप्त करते हे उनके लिए 1500 रुपया प्रतिमाह छ्त्रवृति हे । आयोजक सचिव डॉ राखी पंचोला ने छात्र छात्राओं को बताया कि शासन से उपलब्ध धनराशि शीघ्र ही उनके अकाउंट में महाविद्यालय कार्यालय द्वारा प्रेषित किया जाएगा । मुख्य मंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के बीच बहुत लोकप्रिय है । सत्र की शुरुआत से ही इस पर कार्य आरंभ हो जाता है ।छात्र छात्राओं के मध्य डॉ एस एस ब्लूरी और डॉ अनुराग भंडारी ने अपने विचार साझा किए । कार्यक्रम में डॉ सुजाता , डॉ रेखा नौटियाल , तथा जितेंद्र सिंह नेगी ने सहयोग प्रदान किया ।
Verma doi