पुलिस ने दो युवकों को बिजली की तार के साथ किया गिरफ्तार।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान में में हुई बिजली के तारों की चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया है। पुलिस मैं दो युवकों को चोरी की गई बिजली की अधजले तार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल अरोडा पुत्र गुलशनलाल निवासी रेलवे रोड थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि 22 अगस्त को गन्ना समिति के पास डोईवाला मे स्थित उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरो द्वारा बिजली के तार चोरी कर लिये गये हैं, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लूंठी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप 23 अगस्त को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लालतप्पड चौकी बैरियर के पास से 2 अभियुक्तों 1-मान सिंह पुत्र रामपाल सिंह तथा 2-विकास पुत्र विश्वनाथ को उक्त घटना में चोरी की गई बिजली की तारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो दोनो आस-पास के क्षेत्रों में कूडा बीनने का काम करते हैं तथा नशे के आदी हैं। अपनी नशे की आवश्यकताओं तथा अन्य खर्चों की पूर्ति के लिये अभियुक्तगण द्वारा उक्त निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारों की चोरी की गयी थी, जिसके उपरान्त उनकी योजना उक्त तारों को जलाकर उसमें से तांबा निकालकर उसे बेचने की थी। इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हंे गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार किए गए युवक।
1- मान सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष
02- विकास पुत्र विश्वनाथ निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष



